दुःखद: बिजली करंट के चपेट में आने से 4 वर्षीय सत्यम कुमार की मौत, स्वजनों में कोहराम

0

परवेज अख्तर/ सीवान:
जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के इनौली गांव निवासी उपेंद्र कुमार महतो के 4 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की  मौत बिजली के चपेट में आने से हो गई। उसके मौत के बाद से स्वजनों में कोहराम मच गया है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अपने दरवाजे के सामने खेल रहा था कि तब तक ऊपर से गुजरी विद्युत की जर्जर तार एक ट्रक से टकरा कर नीचे गिर गई।जिससे सत्यम बिजली की तार के चपेट में आ गया।आनन-फानन में इलाज हेतू उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में दाखिल कराया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

maut

उधर घटना की सूचना जैसे ही बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली ने बताया कि मृतक के गर्दन विद्युत तार से बिल्कुल झुलस गया।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।