सदर अस्‍पताल में नहीं शुरू हुई अल्‍ट्रासाउंड की सेवा

0

​परवेज अख्‍तर, सिवान न्यूज़:- सिवान सदर अस्पताल की व्यवस्था भगवान भरोसे ही है। सोमवार को सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे की शुरुआत होनी थी लेकिन अस्पताल में सिर्फ एक्सरे की ही सेवा बहाल हुई। जबकि एक बार फिर से आम जनता ठगे गए और अल्ट्रासाउंड की सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी। इस कारण कई मरीजों को मजबूर होकर बाहर में ही अपना जांच कराना पड़ा। बता दें कि वर्तमान समय में अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे संचालकों का क्रमश: 40 और 20 लाख रुपये बकाया है। ये दोनों सेवाएं सदर अस्पताल में पहली जनवरी से बंद थीं। लेकिन आश्वासन के बाद एक्सरे सेवा शुरू की गई। वहीं सोमवार को अल्ट्रासाउंड की सेवा शुरू होनी थी। लेकिन मशीन में कुछ तकनीकी खराबी के कारण सेवा बहाल नहीं हो सकी। अल्ट्रसाउंड संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से इसे चालू करना था लेकिन जब अल्ट्रसाउंड रूम में आया तो मशीन को चालू नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा 17 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया है लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali