Categories: पटना

काबुल से लौटा मुजफ्फरपुर का युवक सद्दाम ने बताया, वहां हर वक्त मौत नजर आती है

पटना: अफगानिस्तान के काबुल से लौटकर आए मुजफ्फरपुर के युवक ने वहां के हालात की जो दास्तान सुनाई है वह खौफनाक है। जिले के औराई का निवासी सद्दाम काबुल से सही सलामत लौट आया है। पिछले 2 सालों से सद्दाम काबुल में एक स्टील प्लांट में काम करता था। लेकिन 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां से भाग कर निकल जाना सद्दाम और उसके सभी साथियों के लिए मजबूरी हो गई। सद्दाम ने बताया है कि तालिबान धीरे-धीरे अफगानिस्तान के शहरों पर काबिज हो रहे हैं। उसने 19 अगस्त की फ्लाइट का टिकट बुक करा लिया था। लेकिन लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गयी। सद्दाम बताता है कि अफगानिस्तान के हालात रोज बद से बदतर होते जा रहे हैं। गोली और बम के धमाके से लोग खौफ में रहते हैं। बाजार सुनसान रहता है और इक्के दुक्के लोग ही घरों से निकलते हैं। दूसरे देशों से आए लोगों को ज्यादा डर है।

तालिबान लड़ाकों के बीच बीते 6 घंटे

सद्दाम ने बताया कि काबुल में तालिबानी लड़ाके हथियार लेकर गाड़ियों से घूमते रहते हैं और फायरिंग भी करते रहते हैं। उनके साथ कई भारतीय वहां फंसे हुए थे और एक दूसरे को हिम्मत दे रहे थे। किसी तरीके से निकलकर अपने घर जाना है। सद्दाम ने बताया कि उन लोगों को 1 दिन तालिबान लड़ाके बुलाकर ले गए। उन्हें एक कमरे में बिठाया और कहा कि अफगानिस्तान में हमारी हुकूमत है। कोई घर जाना चाहता है तो बताओ। सब लोगों ने हां में सर हिलाया। उन लोगों ने सभी की विस्तृत जानकारी लेकर भारतीय दूसरा दूतावास से बात की और उनका डॉक्यूमेंट भेज दिया। करीब 6 घंटे तक वे लोग तालिबानियों के बीच दहशत में रहे।

भारत सरकार को धन्यवाद

सद्दाम ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। प्रक्रिया पूरी करने के बाद 22 अगस्त उन लोगों को फ्लाइट में बिठाया गया। वहां से दिल्ली लाया गया। एयरपोर्ट पर उन लोगों को उतरने के साथ ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और उसकी अवधि पूरी होने के बाद उन्हें घर के लिए रवाना किया गया। सद्दाम के पूरे परिवार ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। इधर सद्दाम के घर पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची और उसका स्वास्थ्य जांच किया गया। औराई के स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सद्दाम के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी। जांच में सब पड़ताल में सबका स्वास्थ्य ठीक पाया गया है।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024