बभनबारा में सिर कुचलकर हत्या मामले में सगा भाई गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र बभनबारा अहीर टोली में मंगलवार की रात वैद्यनाथ यादव की सिर कुचलकर हत्या कर देने के मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन पर गुरुवार को हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. विदित हो कि मृतक वैद्यनाथ यादव की पत्नी चंदा देवी ने इस मामले में अपने देवर गोविंदा यादव को नामजद किया है. मृतक की पत्नी चंदा देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके देवर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या कर दी. पुलिस ने थाना कांड संख्या 452/19 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर अभियुक्त गोविंदा यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्यारोपी गोविंदा यादव को गुरुवार को जेल दिया. विदित हो कि हत्यारों ने पहले वैद्यनाथ यादव को गांव से बाहर ले जाकर शराब पिलायी व जब वैद्यनाथ यादव पर नशा तारी हो गया तो हत्यारों ने उनका सिर कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. विदित हो कि बुधवार को ही मुंशी चौधरी के पुत्र व मृतक के सगे भाई गोविंदा को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ करना शुरु कर दिया था. बहरहाल, मृतक की पत्नी चंदा देवी ने अपने देवर को अपने पति की हत्या का साजिशकर्ता करार दिया है. बता दें कि वैद्यनाथ यादव गत रविवार को ही अपनी पत्नी चंदा देवी, दो पुत्र व दो पुत्रियों के साथ दिल्ली से अपने घर आया था. वैद्यनाथ यादव की हत्या के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा है. पुलिस का कहना है कि इस नृशंस हत्या मे संलिप्त हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)