शुरू हो गई निर्धारित रेट चार्ट पर सामानों की बिक्री

0
ration

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लाॅक डाउन के दौरान रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान सामग्रियों के मूल्यों का निर्धारण किया गया है। एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि सभी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं व खाद्यान सामग्रियों का निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर मनमाने रूप से बिक्री करने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ हीं दुकानों को सील भी कर दिया जाएगा। कहा कि एक ओर जहां पूरा विश्व व भारत कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर खाद्यान सामग्रियों के विक्रेता मूल्य बढ़ाकर मानवीय मूल्यों को तार-तार नहीं करें। प्रशासन द्वारा सामानों की कीमत निर्धारित किए जाने के बाद लोगों द्वारा कालाबाजारी की शिकायत शहरी क्षेत्र में काफी हद तक कम हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सामग्री दर (प्रतिकिलो)
चावल 27-42 रुपये
गेहूं 24-25 रुपये
गेंहूं का आटा 26-28 रुपये
चना 57-60 रुपये
अरहर दाल 87-90 रुपये
उरद दाल 97-102 रुपये
मूंग दाल 103-105 रुपये
मसूर दाल 64-66 रुपये
चीनी 37-39 रुपये
गुड़(मीठा) 34-37 रुपये
दूध 44-45 रुपये
सरसो तेल 102 रुपये/लीटर
डालडा 80-85 रुपये
रिफाइंड 104-106 रुपये
आलू 24-26 रुपये
प्याज 26-28 रुपये
टमाटर 30-35 रुपये
मटर 52-65 रुपये
नमक 18-20रुपये
हैंडवॉश 48 रुपये पीस
फ्लोर क्लीनर 45 रुपये पीस