नौतन वायरल फीवर को लेकर लिया बच्चों से सैंपल

0
  • पटना से पहुंची टीम ने लिया सैंपल
  • सभी स्वास्थ्य केन्द्र सतर्क व अलर्ट

परवेज अख्तर/सिवान: सीमावर्ती प्रदेशों के अलावा बिहार में भी डेंगू, चिकनगुनिया आदि से संबंधित बुखार के मामले सामने आने के बाद पूरा विभाग सतर्क हो गया है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को पटना की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन पहुंची। वहां से डॉक्टर जहीर आलम के साथ गंधर्पा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच कर बच्चों का सैंपल लिया। बता दें कि उत्तरप्रदेश में डेंगू, चिकनगुनिया सहित वायरल फीवर की चपेट में कई बच्चे आ गए हैं। इसके कुछ मामले उत्तरप्रदेश के अन्य सीमावर्ती प्रदेशों के साथ-साथ बिहार में भी सामने आए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसे लेकर प्रदेश भर में विभागीय सतर्कता बढ़ गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे लगभग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क और चौकन्ना कर दिया गया है। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गांवों के बच्चों से सैंपल लिया जा रहा है। हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐसे मामले भी सामने नहीं आया फिर भी विभाग किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। इसलिए एहतियातन पहले से ही बच्चों से सैंपल लेकर जांच कर आने वाले हर ऐसे मामलों का सामना करने के पहले से तैयार रहने की कोशिश की जा रही है।