कंटेनमेंट जोन में युद्ध स्तर पर हो रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य

0
dwa

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन कोई भी कोताही बरतना नहीं चाह रहा है। उच्च स्तरीय निर्देश एवं प्रोटोकॉल का पूर्ण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश में सभी कॉन्टिनेंट जोन में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सैनिटाइजेशन का कार्य सीवान सदर अनुमंडल में एसडीओ संजीव कुमार एवं महाराजगंज के एसडीओ के कुशल नेतृत्व में सिवान सदर अनुमंडल एवं महाराजगंज अनुमंडल के सभी कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। जिले में कोविद 19 कोरोना पॉजिटिव वायरस के 30 मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 18 मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आ गया है ।जिला प्रशासन प्रोटोकॉल के अनुसार जिले में लगभग आधा दर्जन कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें रघुनाथपुर दरौली बड़हरिया गोरियाकोठी पचरुखी नौतन प्रखंड शामिल हैं। यहां करोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे ।कोरटेनमेंट जोन में रघुनाथपुर को अति संवेदनशील कॉन्टिनेंट जोन माना गया है ।

जहां ओमान से आए एक व्यक्ति ने ही 22 लोगों को संक्रमित किया था ।लेकिन उसके संपर्क में आने वाले सभी संदिग्ध का रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है। हाल में ही केंद्रीय टीम आई थी, और आंकड़ों के अनुसार रोगी के ठीक होने को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि सीवान रेड जोन से जल्द ही ऑरेंज जोन में हो जाएगा ।लेकिन गोरेयाकोठी में मरीज मिलने के बाद इन संभावनाओं पर पानी फिर गया। अब जिला प्रशासन एनडीआरएफ की टीम के साथ जिले के सभी कोरेंटमेंट जोन में एक-एक इंच सैनिटाइजेशन के बगैर छोड़ना नहीं चाह रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई संक्रमण फैलने की संभावना ना बचे ।सीवान के सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार और एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय सतत क्षेत्रों का भ्रमण करके सैनिटाइजेशन एवं लाक डाउन का मानिटरिंग कर रहे हैं।