शहर में सैनिटाइजर का किया जा रहा छिड़काव

0
dwa

परवेज अख्तर/सिवान : विश्वव्यापी कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में सैनिटाइज्ड करने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा शहर के अंदरुनी और बाहरी इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के साथ-साथ फॉगिग भी की जा रही है। गुरुवार को नगर परिषद की चेयरमैन सिंधु सिंह, ईओ बसंत कुमार सहित कुछ अन्य पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर के सभी 38 वार्डों में कोरोना वायरस से बचने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं फागिंग मशीन द्वारा भी मलेरियारोधी दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। बताया कि कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सैनिटाइजर छिड़काव में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उप सभापति बब्लू साह, जयप्रकाश गुप्ता समेत नप के कर्मी मौजूद थे।