सराय ओपी: दो माह बाद भी गोली मारने वाले नामजद बदमाशों को नहीं पकड़ सकी पुलिस

0

एसपी को पीड़ित ने आवेदन देकर लगाई थी न्याय की गुहार

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सराय ओपी क्षेत्र के बड़कागांव में 15 दिसंबर की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने बड़कागांव निवासी दयानिधान मिश्रा को गोली मार कर घायल कर दिया था। जिनका इलाज पटना में चल रहा था। घायल के आवेदन पर तीन लोगों को नामजद कर प्राथमिकी हुई थी। घटना के दो माह बाद भी पुलिस नामजद बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पीड़ित परिवार इस कारण सहमा है। गिरफ्तारी नहीं होने के कारण घायल दयानिधान मिश्रा ने एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को जनवरी में आवेदन देकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन उनके आवेदन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि नामजद प्राथमिकी करने के बाद भी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। बदमाशों ने मुझे छह गोलियां मारी थीं। पटना में इलाज के बाद अभी मेरा इलाज सिवान में चल रहा है। बता दें कि इस घटना में नामजद खुर्शीद अहमद, राकेश एवं अमरेंद्र कुमार सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से पूरा परिवार डर हुआ है। सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।