सारण: नोबेल कोचिंग सेंटर में उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित

0

छपरा: जिला के बनियापुर प्रखंड हरपुर मिश्र टोला स्थित मशहूर कोचिंग संस्था नोबेल कोचिंग सेन्टर में अच्छे अंक से पास हुए विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। काफी निर्धन परिवेश से आने वाले छात्र सुजीत कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 445 अंक प्राप्त किया है, प्रियांशु कुमार ने 430 तो अभिषेक ने 416 अंक प्राप्त किया है और अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस मौके पर कोचिंग संचालक मनोज कुमार पांडेय ने सभी उतीर्ण छात्रों को पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढ़ाया, वहां उपस्थित 3 बच्चो की पारिवारिक स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद हरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह भावुक हो गए और कहा “आप तीनो को पढ़ाई से सम्बंधित कभी कोई जरूरत हो आप हमें बताइये हम हमेसा आपके साथ हैं” उन्होंने पढ़ाई में आर्थिक मदद करने का भी आश्वाशन दिया।इस मौके पर कोचिंग संचालक मनोज पांडेय,सुधेश्वर सिंह (साहेब सिंह) रामराज सिंह, कमलदेव सिंह, गजेंद्र सिंह(गमल सिंह), धनंजय कुमार(बी डी सी),बिपुल कुमार,नवनीत मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM