सारण एसपी की बड़ी करवाई , 9 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

0

जेपी विश्वविद्यालय के गेट व शिवा चंदन चौक पर प्रतिनियुक्त नौ पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बालू के अवैध खनन के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सारण तथा स्वयं एसपी के द्वारा अवैध बालू खनन परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम की कार्रवाई को लेकर संयुक्त आदेश निर्गत कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के पास एवं सोनपुर थाना क्षेत्र के शिव बच्चन चौक के पास चेक पोस्ट स्थापित कर तीन शिफ्ट में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पूर्व से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए स्थापित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा अपने कार्य में शथिलता बरती जा रही है एवं अवैध बालू के परिवहन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पिछले 1 सप्ताह से प्रभावकारी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

3 व 4 जुलाई को रात्रि के करीब 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ड्यूटी में प्रतिनिधि पुलिस पदाधिकारी द्वारा अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई का परिणाम शून्य रहा। इस प्रकार दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों का कर्तव्यहीनता कार्य में दिखता है । संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक घनश्याम प्रसाद, हवलदार मनोज कुमार झा, सिपाही शिवनारायण कुमार, चंद्रदीप कुमार, राजू कुमार गौड़ तथा सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबचन चौक चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक निधि कुमार, हवलदार नारायण पाठक, सिपाही सोमनाथ भारती, मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही इस संबंध में प्रभावकारी नियंत्रित नहीं होने के कारण थाना अध्यक्ष मुफस्सिल और सोनपुर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है । एसपी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचल निरीक्षक तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त वैसे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी जिनका आचरण संदिग्ध हो उनके खिलाफ प्रतिवेदन समर्पित करें ताकि उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।