सीवान से पटना उपचार कराने जा रहे लोगों की स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान से पटना जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिसमें गाड़ी में सवार एक महिला समेत चार लोग हुए बुरी तरह घायल हो गए. घटना शनिवार की सुबह एसएच 73 सीवान- शीतलपुर मुख्य पथ के बीच अमनौर के सोना चौक के समीप हुई. गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. सड़क दुर्घटना देख ग्रामीण आनन फानन में बीच बचाव को दौड़े. सवार सभी खून से लहूलुहान हो गए थे. सभी घायलों को निकाल ग्रामीण स्थानीय समुदायिक अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया. घायलों में सीवान मुफसिल थाना क्षेत्र के ओरमा निवासी नागेंद्र सिंह, इनकी पत्नी 36 वर्षीय इंदु देवी, टरवां के राम विचार प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार, शिव धारी प्रसाद के पुत्र योगेंद्र सिंह बताया जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नागेंद्र सिंह व इनकी पत्नी इंदु देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं. बताते चले कि स्कार्पियो में सवार सभी सीवान से चलकर पटना महावीर कैंसर शोध संस्थान अस्पताल के लिए जा रहे थे. अपनी स्कार्पियो गाड़ी द्वारा घर से सुबह निकले हुए थे. इंदु देवी का उपचार कराने के लिए पति के साथ परिजन भी साथ थे. वाहन तेज गति में था और सोना चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के कारण चालक संतुलन खो बैठा. अधिक किनारा काटकर निकलने की कोशिश में सड़क किनारे सिरिस के पेड़ से टकरा गयी. जिससे गाड़ी के परचखे उड़ गए. और सवार पति पत्नी के साथ चारो लोग बुरी तरह घायल हो गए.घटना की सूचना पर अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गयी.