बड़हरिया के तेतहली गांव में एसडीओ ने सड़क से अतिक्रमण हटवा निर्माण कार्य कराया शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के तेतहली गांव में अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने सड़क से अतिक्रमण हटा सड़क निर्माण कार्य आरंभ करा दिया। जानकारी के अनुसार कई महीनों से सड़क का निर्माण कार्य लंबित था। विधायक मद से आवंटित इस कार्य को बनवाने के लिए कई महीनों से लोग प्रयास कर रहे थे, लेकिन सड़क के अतिक्रमित हो जाने से वहां सड़क का निर्माण कराना संभव नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी से भी की थी। अंचलाधिकारी द्वारा सड़क बनाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। इसके बाद अनुमंडल अधिकारी रामबाबू बैठा ने स्वयं वहां पहुंचकर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। इसके पहले अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जेसीबी भी मंगवा कर अतिक्रमण हटवाया गया और समक्ष सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया। साथ-साथ आतिक्रमण हटाने से पहले उपस्थित लोगों ने कुछ आपत्ति व्यक्त की, लेकिन दो अमीनों को बुलाकर सड़क की मापी कराई गई इसके बाद निर्माण कार्य को शुरू किया गया। इस दौरान मुखिया, दिलीप सिंह, बुलेट सिंह, वशिष्ठ सिंह, सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, समेत काफी संख्या में पुलिस व ग्रामीण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali