एसडीपीओ ने की लंबित कांडों की समीक्षा

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी एवं सिसवन थाना में जिले के एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने अपराध नियंत्रण को लेकर लम्बित कांडों की समीक्षा की। एसडीपीओ ने बताया कि सिसवन एवं चैनपुर ओपी थाने में लम्बित कांडों की समीक्षा की गई तथा कई जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। बताया कि केस रिव्यू पर थानाध्यक्ष गम्भीरतापूर्वक ध्यान दे। वहीं शराब निर्माण व बिक्री एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की दिशा में विशेष रूप से छापेमारी करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार,सिसवन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अवर निरीक्षक गणेश चौहान, अनील सिंह मौजूद रहे। चकरी पंचायत मुखिया व कार्यपालक सहायक ने असहाय को सौंपा गोल्डन कार्ड रघुनाथपुर सीवान पंचायती राज विभाग के निर्देशन पर चकरी पंचायत मुखिया पति राजेन्द्र राय व कार्यपालक सहायक.पंकज कुमार ने असहाय को गोल्डन कार्ड सौंपा । कार्यपालक सहायक ने बताया कि जिला के आदेशानुसार असहाय व गरीब स्तर के लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण में गोल्डन कार्ड के आधार पर रोगी को सहयोग मिलता है । चकरी निवासी जय नाथ साह के 15 वर्षिय पुत्र को विगत दिनो में सड़क दूरघटना में दोनो हाथ टूटने को लेकर गोल्डन कार्ड बनाया गया था । मंगलवार को चकरी मुखिया लिलावती देवी पति राजेन्द्र राय व कार्यपालक सहायक ने संयुकत रूप से घायल के पिता साह को गोल्डन कार्ड सौंपा गया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali