हसनपुरा में ठंड व शीतलहर को देखते हुए सीओ ने जलवाये अलाव

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
कड़ाके की ठंड, शीतलहर व कनकनी से आम जन-जीवन पूरी तरह अस्त ब्यस्त है.सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग, रिक्शा-ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर तथा राहगीर इसकी चपेट में आ रहे है. ठंड व पछुआ हवाओं को देखते हुए सीओ प्रभात कुमार ने हसनपुरा स्थित स्टैंड में मंगलवार की संध्या अलाव की व्यवस्था की. अलाव जलने से रिक्शा- ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूरों समेत राहगीरों में थोड़ी राहत देखी गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान सीओ श्री कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ती ठंड को देखकर आम लोगों को ठंड से राहत को ले अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही यह भी कहा कि आने वाले दिनों में अन्य चौक-चौराहों व सार्वजनिक जगहों पर शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर सीआई ओमकारनाथ राम, सक्कु आलम, अंचल गार्ड सूरज कुमार शर्मा, वृजकिशोर कुमार उर्फ मंतोष सहित अन्य उपस्थित रहे.