सनसनीखेज वारदात: तीन युवकों की निर्मम हत्‍या करने वाले अयूब खान की सतीश पांडेय को फंसाने की थी साजिश

0
  • सतीश पांडेय से हुआ था विशाल का विवाद
  • कांड में प्रयुक्त दोनों गाड़ी कबाड़खाने से बरामद

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर और जीरादेई के भलुआ निवासी तीन युवकों को अगवा कर बेरहमी से उनकी हत्या के मामले में गिरफ्तार अयूब खान ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को कुछ अहम जानकारी दी है।सूत्रों की मानें तो पुलिस के समक्ष अयूब ने बताया कि गोपालगंज जेल में बंद सतीश पांडेय को फंसाने की उसकी योजना थी।उसी योजना के तहत सारा काम हो रहा था।अगवा कर हत्‍या की गई,स्‍कार्पियो को लावारिस हालत में सबेया में छोड़ा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 01 04 at 8.54.26 PM

सतीश पांडेय से हुआ था विशाल का विवाद

WhatsApp Image 2022 01 04 at 8.54.25 PM

कुख्‍यात अयूब खान ने पुलिस को बताया कि विशाल सिंह और सतीश पांडेय के बीच कुछ विवाद हुआ था। इसी का फायदा उठाकर उसने सात नवंबर को तीन युवकों की अपने साथियों संग मिलकर पहले हत्या करवाई। इसके बाद विशाल की स्कार्पियो को गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया के पास लावारिस हालत में छोड़वा दिया, ताकि जब पुलिस इस मामले की जांच में जुटे तो उसे यह लगे कि विशाल से बदला लेने के लिए सतीश पांडेय ने इस घटना को अंजाम दिया है।अयूब ने पुलिस के समक्ष यह बताया कि उसकी योजना के अनुसार सबकुछ ठीक चल रहा था।मीरगंज की पुलिस ने आठ नवंबर को काले रंग की स्कार्पियो को सबेया के पास लावारिस हालात में बरामद किया, लेकिन मामले में एफआइआर नगर थाना में दर्ज हो गई और यहां की पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ में जुट गई। इसके बाद संदीप ने पुलिस के समक्ष सबकुछ साफ कर दिया।

WhatsApp Image 2022 01 04 at 8.54.23 PM

अयूब के अनुसार विशाल था करीब

WhatsApp Image 2022 01 04 at 8.54.23 PM 1

पुलिस के समक्ष अयूब ने बताया कि विशाल उसका करीबी था लेकिन हमेशा उसे रास्ते से हटाने की बात करता था।जब इस बात की पुष्टि हो गई तो विशाल और उसके साथियों को हटाने की योजना बनाई गई।विशाल की बातों की रिकॉर्डिंग महफूज ने भेजी थी।

कांड में प्रयुक्त दोनों गाड़ी कबाड़खाने से बरामद

जानकारी अनुसार हत्याकांड में दोनों गाड़ी को पुलिस ने मखदुम सराय स्थित डायमंड के कबाड़खाने से बरामद किया है। अयूब ने पूछताछ के दौरान दोनों गाड़ियों की जानकारी दी। जिसे पुलिस ने छापेमारी कर बरामद कर लिया।