बिहार उपचुनाव में स्थिति को भांपते हुए NDA ने उतारी नेताओं की फौज, तेजस्वी ने चली ऐसी चाल कि NDA नेताओं के छूट रहे पसीने

0

पटना: बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उप चुनाव में लड़ाई दिलचस्प हो गई है। एक तरफ एनडीए है वहीं दूसरी तरफ राजद। वहीं लोजपा (रामविलास) व कांग्रेस लड़ाई को त्रिकोमात्मक बनाने में जुटी है। इस बार राजद ने ऐसी चाल चली है कि सत्ता पक्ष के पसीने छूट रहे। उप चुनाव में लड़ाई बराबरी का देख सत्ताधारी गठबंधन के होश उड़ गये हैं। खासकर तारापुर में जेडीयू कैंडिडेट की स्थिति खराब बताई जा रही है। डूबती नैया को बचाने के लिए जेडीयू-बीजेपी ने नेताओं की फौज उतार दी है। जेडीयू को डर है कि कहीं राजद बाजी न मार ले।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तारापुर व कुशेश्वरस्थान ने हो रहे उप चुनाव में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के चारो घटक दल के नेता जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं। तेजस्वी यादव को रोकने के लिए आज तारापुर व कुशेश्वर स्थान में पांच दल के नेता चुनावी प्रचार में जुटे हैं। हेलिकॉप्टर से केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री मुकेश सहनी व जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रचार किया। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी आज तारापुर में रोड- शो करने वाले हैं। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी प्रचार मैदान में कल से उतरेंगे। संभावना है कि वे दोनों विधानसभा क्षेत्र में 2-2 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

जिस वोट पर बीजेपी अपना आधिपत्य समझती है और उसी के बूते बिहार बीजेपी संगठन-सरकार में मंत्री पद बांटे गये उस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल तारापुर विधानसभा सीट पर वैश्य वोटरों का झुकाव राजद की तरफ दिख रहा है। राजद ने इस बार नई रणनीति के तहत वैश्य समुदाय से आने वाले अरूण कुमार साह को उम्मीदवार बनाया है। जाति-बिरादरी की वजह से वैश्य वोटरों का झुकाव राजद की तरफ साफ-साफ दिख रहा.हालांकि वोटिंग तक यह झुकाव बना रहेगा या बीजेपी डैमेल कंट्रोल करने में सफल होगी यह कहना मुश्किल है। जानकार बताते हैं कि तारापुर में वैश्य वोटरों को बचाने में बीजेपी नाकामयाब हुई तो प्रदेश अध्यक्ष से लेकर दोनों डिप्टी सीएम की भूमिका पर सवाल खड़े होंगे।

विधानसभा की कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटें जेडीयू कोटे की है। लिहाजा सीटिंग सीट को बचाये रखना सत्ताधारी दल के लिए बड़ी चुनौती है। वैसे तो तारापुर में जेडीयू की नाव डगमगा रही है। राजद की तरफ से मैदान में वैश्य कैंडिडेट अरूण कुमार साह को उतारने की वजह से जेडीयू भारी परेशानी है। अगर एनडीए का आधार वोट टूटा तो करारी हार से कोई नहीं बचा सकता। तारापुर में राजद और जेडीयू कैंडिडेट के बीच सीधी लड़ाई है। राजद की तरफ से अरूण कुमार साह तो जेडीयू की तरफ से कुशवाहा समाज से आने वाले राजीव कुमार सिंह मैदान में हैं।

तारापुर में जेडीयू के वोट का समीकरण गड़बड़ा रहा है। वैश्य समुदाय का कैंडिडेट देने से तेली-सूंढ़ी उपजातियों के वोटरों का झुकाव राजद की तरफ दिख रहा है। अब तक इस वोट पर बीजेपी अपना अधिकार समझती थी। लेकिन तारापुर में यह मिथक टूटते हुए दिख रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में तारापुर,असरपुर और संग्रामपुर बाजार में वैश्य वोटरों की अच्छी तादात है। जानकार बताते हैं कि इस क्षेत्र में वैश्य की सभी उपजातियों को मिलाकर लगभग 25 हजार मतदाता हैं। करीब 12 हजार वोटिंग क्षमता इस समुदाय के पास है।

अगर इस वर्ग के 50 फीसदी वोटर भी जाति-बिरादरी देख राजद कैंडिडेट को वोट कर दिया तो फिर जेडीयू कैंडिडेट के लिए मुश्किल खड़ी हो जायेगी। राजद का आधार वोट पहले से ही एकजुट है। इसमें वैश्य समुदाय का कुछ हजार वोट जुड़ जायेगा तो राजद कैंडिडेट की राह आसान हो सकती है। 2020 विधानसभा चुनाव में भी राजद कैंडिडेट दिव्या प्रकाश की महज 7225 वोट से हार हुई थी। तब जेडीयू के मेवालाल चौधरी की जीत हुई थी। मेवालाल चौधरी को 64468 और दिव्या प्रकाश को 57243 वोट मिले थे।