सिवान में यात्रियों से भरी बस और डीसीएम ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में कई लोग सदीद तौर पर जख्मी, सभी को बेहतर उपचार हेतु सिवान से किया गया है रेफर

घने कुहासा होने के कारण यह घटना घटी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ

रविवार की अल सुबह महाराजगंज अनुमंडल अंतर्गत बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला चवर से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने उभर कर आई कि जहां एक यात्रियों से भरी संजीव बस एवं डीसीएम ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में करीब एक दर्जन लोग सदिद तौर पर जख्मी हो गए।इस घटना को लेकर मौके वारदात पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा और देखते हीं देखते, सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए।उधर इस बात की सूचना जैसे ही बसंतपुर थाना अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार को लगी तो थाना अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार पीड़ितों की बचाव व मदद के लिए, दल बल के साथ मौके वारदात पर कुछ हीं देर में पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद, सभी घायलों उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर तथा सिवान सदर अस्पताल भिजवाया।वहीं थाना अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जो पुलिस बल एवं ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम ट्रक एवं संजीव बस को जेसीबी के सहारे रोड से किनारे किया।

इस घटना के बाद सिवान बसंतपुर मुख्य मार्ग के शहरकोला चवर में कुछ देर के लिए यातायात बाधित रही।क्योंकि घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम काफी उमड़ पड़ा था।घटना के संबंध में बसंतपुर थाना अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने बताया की यात्रियों से भरी संजीव नामक बस सर्विस जो सिवान से पटना के तरफ जा रही थी और उधर से सिवान के तरफ से मुर्गी का दाना लोड कर डीसीएम ट्रक सीवान के तरफ आ रही थी कि इसी बीच यह हादसा घने कुहासा होने के कारण शहरकोला चवर में दोनों वाहनों के सामने आमने के भिड़ंत में हो गई।जिससे बस में सवार तथा डीसीएम ट्रक पर सवार लोग सदीद तौर पर जख्मी हो गए।सभी को बेहतर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार घायलों में अनुराधा कुमारी पति पुनीत कुमार ग्राम : पिपरा, जिला गोपालगंज, धर्मेंद्र तिवारी पिता :रामदयाल तिवारी, करकच माधोपुर, महाराजगंज जिला सीवान, मुकुल रावत पिता: गणेश रावत, भलुआ तरैया, जिला सारण, उमेश यादव पिता:हरदेव यादव ग्राम:सिधवलिया जिला:गोपालगंज, नवाब खान पिता: नियाज खान, आयशा खानम पिता: नियाज खान ग्राम: सवरेजी,जिला गोपालगंज समेत अन्य लोग सदिद तौर पर जख्मी है।बस में बैठे सभी यात्रियों को काफी गंभीर चोटे आई है।जिन्हें सिवान सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। बतादे की घने कुहासे के कारण यह घटना घटी है।

इस संदर्भ में बसंतपुर थाना अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त कर चौकीदार की निगरानी में रखा गया है।तथा घटना की तहकीकात की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी घटना क्यों घटित हुई। यहां बताते चलें कि रविवार की अलसुबह सबसे पहले इस घटना की चर्चा हुई की जीबी नगर तरवारा इलाके में ट्रक और बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई है।जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है।इस बात की सूचना जैसे हीं जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार को लगी तो उन्होंने दल बल के साथ मुख्य मार्ग पर गस्त करते हुए पता लगाने में जुट गए।

साथ ही थाने में प्राप्त सभी गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ने लगी।लेकिन बाद में जीबी नगर थाना पुलिस को पता चला कि यह घटना बसंतपुर थाने इलाके में घटित हुई है।तो जीबी नगर थाने की पुलिस टीम अपने बैरंग लौटने से पहले बसंतपुर सिवान मुख्य मार्ग पर काफी देर तक गश्त करती रही। उधर जैसे ही रविवार की अलसुबह इलाज के लिए सभी घायल सिवान सदर अस्पताल में दाखिल हुए तो कुछ देर के लिए सदर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।इस बात की सूचना जैसे ही समाजसेवी श्रीनिवास यादव को लगी तो श्रीनिवास यादव समेत उनके समस्त टीम पीड़ितों की मदद के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचे तथा सभी पीड़ितों के इलाज कराने में काफी मदद की।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024