सेविकाओं ने कम राशि देने से किया इनकार

0
rupess

परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव के कार्य में लगाए गए आंगनबाड़ी सेविकाओं को कम राशि दिए जाने पर सेविकाओं ने शनिवार को राशि लेने से इन्कार कर दिया तथा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में पदाधिकारियों के खिलाफ हंगामा किया। आंगनबाड़ी सेविका सुगंधी देवी, आसरा खातून, शारदा देवी, अनीता देवी, कुसुमकली देवी, गीता देवी, इगलावती देवी, मालती देवी, वीणा देवी, मीना देवी, रेणुका देवी, रेणु देवी आदि का कहना था कि जब सरकार का निर्देश है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को पांच सौ रुपए वितरण करना है तो आखिर किस परिस्थिति में 250 रुपए दिए जा रहे हैं। वहीं सेविकाओं ने 250 रुपए लेने से इन्कार कर दिया। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि हमें हसनपुरा बीडीओ द्वारा सभी सेविकाओं को 250 रुपए देने की बात कही गई, जिस पर ढाई सौ रुपए दिया जाने लगा। इसी पर कुछ सेविकाओं ने विरोध जताया और राशि लेने से इन्कार कर दिया। सेविकाओं को आश्वासन दिया गया कि अगर पांच रुपए का पत्र मुझे मिलेगी तो शेष राशि सेविकाओं को दी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali