शहीद पत्रकार राजदेव रंजन की चौथी पुण्यतिथि मनी

0

परवेज अख्तर/सीवान: शहीद पत्रकार राजेदव रंजन की चौथी पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। शहर के श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के भवन में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्यांजलि दी गई। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि शहीद राजदेव रंजन निर्भीक, निष्पक्ष व जूझारु पत्रकार थे। वे पत्रकारों को एकता, पत्रकारिता को धारदार व पत्रकारों की हित में काम करते रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उनकी स्मृति में पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा अपने कार्यकाल में दिए गए 15 लाख रूपये की लागत से शहीद राजदेव रंजन स्मृति सभागार का निर्माण हो रहा है। लॉक डाउन की वजह से काम बंद है। लेेकिन उम्मीद है कि इस साल यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। महासचिव अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि शहीद साथी राजदेव रंजन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए योगदान काफी आने वाले दिनों में पत्रकारिता के क्षेत्र में मिसाल के रूप में काम करेगा।

इस मौके पर लोजपा नेता मुजफ्फर इमाम, कीर्ति पांडेय, अरविंद पाठक, अमरनाथ शर्मा, अनीश पुरुषार्थी, जमाले फारुख, मृत्युंजय कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, सचिन कुमार, कैलाश कश्यप, राहुल कुमार, अभिनव कुमार, सुनील कुमार, मोनू आदि मौजूद थे।