सिवान में कोविड गाइडलाइन का पालन न करने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील : डीएम

0
siwan dm

परवेज़ अख्तर/सिवान:
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने निर्देश दिया है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 की आरटी-पीसीआर व ट्रूनेट जांच सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 कर जांच कराना सुनिश्चित करें। कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 400 आरटी-पीसीआर तथा 175 ट्रूनेट जांच का टारगेट दिया गया है। निर्धारित लक्ष्य को हर संभव पूरा करना है, इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 की जांच की जा सके। डीएम ने बताया है कि जिले में 3 तरीके से कोविड-19 की जांच की जा रही है। प्रतिदिन 5000 से अधिक लोगों का कोरोना जांच की जा रही है। 5000 सैंपल कलेक्शन में मात्र दो या तीन लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। डीएम ने सख्ती से यह कहा है कि यदि किसी दुकान या प्रतिष्ठान में शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने व फेस मास्क का इस्तेमाल नहीं करने संबंधित शिकायत मिलती है, तो इसकी जांच करते हुए संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दुकान को सील भी कर दिया जाएगा। साथ ही कोविड-19 के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वाहन की जब्ती भी की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले में व्यापक स्तर पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जांच अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मास्क की चेकिग की जा रही है और बिना मास्क पकड़े जाने वाले व्यक्तियों से जुर्माने की वसूली भी की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जाएगा। साथ ही प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में सुबह दस बजे से उपस्थित होकर कार्य का अनुश्रवण करेंगे एवं सघन जांच अभियान कराना सुनिश्चित करेंगे और शाम में प्रखंड से संबंधित की गई कार्रवाई का समेकित रिपोर्ट भेजेंगे।