सिवान के डीएवी मोड़ पर चली गोली

0
firing in siwan

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के डीएवी मोड़ पर रविवार की देर रात्रि आपसी विवाद में गोली चली।इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया तथा लोग तितर-बितर हो गए।बतादें की इस फायरिंग में कोई हताहत की सुचना नही आ रही है।सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस टीम जाँच में जुट गयी है हालांकि इस घटना को लेकर आस-पास के लोग मुँह खोलने से कतरा रहे है जबकि पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में अपने तरीके से जुटी हुई है।वही इस घटना के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)