दिनदहाड़े माधोपुर गाँव में दुकानदार को मारी गोली

0

सिवान न्यूज़- सिवान में बढ़ते आपराधिक मामलों ने लोगो को दहशत में डाल रखा है दिनदहाड़े गोली मार दी जा रही है आज ऐसी एक घटना सामने आयी है खबरों के मुताबिक माधोपुर के निवासी सकील अहमद जो सकील इंटरप्राइजेज के दुकानदार थे उनको माधोपुर गाँव के पूल के पास अपराधियो ने गोली मारी। गोली लगते ही सकील अहमद की हालत काफी नाजुक हो गयी उन्हें तुरंत बड़हरिया P.H.C ले जाया गया। जहाँ बड़हरिया P.H.C ने सिवान रेफर कर दिया। अभी सकील अहमद की हालत ठीक बताई जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

sakil ahmad ko mari goli