नौतन में दशकों पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में फिर एक बार खलवा मठ और खलवा गांव निवासी श्रीप्रकाश राय आमने-सामने

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खलवा मठ और खलवा गांव निवासी श्रीप्रकाश राय के विच फिर एक बार तनाव वन गया है। जो कभी भी खूनी संघर्ष मे तब्दील हो सकता है एक तरफ मठ के अनुयायी दुसरे तरफ श्रीप्रकाश राय आमने-सामने हो चले है। दशकों पहले से 9 बिगहा 10 कठा कुछ जमीन को लेकर एक दुसरे अपना अपना दवा कर रहे है जिसे लेकर कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। उसी विवादित जमीन पर आज गुरूवार को मठ अनुयाइयों द्वारा खाता नम्बर 1350 मे घेरा बन्दी का निमार्ण कार्य चल रहा था जिसे लेकर दोनो पक्ष आपने सामने आ गये मर मिटने पर, जिसकी सुचना पाकर अंचल पदाधिकारी अतुल कुमार, थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक लगाते हुए लोगो अलग थलग कर मामले को शांत किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

और अंचलाधिकारी अतुल कुमार व थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने अगले आदेश तक जथा स्थिति बनाये रखने की आदेश दिया। वही मठ के अनुयायियों का कहना है कि उक्त भूमि मठ की है जिसपर निर्माण कार्य किया जा रहा है । वही श्रीप्रकाश राय का कहना है कि यह भूमी मझौली राज से हमारे पूर्वजों को मिला जिसे लेकर न्यायालय मे लम्बित है । जो मठ लोग जबरन कब्जा करना चाहते है। इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य रोक दिया गया है । तथा विवादित जमीन से इट गिट्टी हटा लेने को कहा गया है । वही अंचल अधिकारी अतुल कुमार ने इस सम्बन्ध मे कहा कि न्यायालय के आदेश आने तक निमार्ण कार्य नही करने का आदेश दिया गया है.