तरवारा बाजार में बड़हरिया से जेडीयू के पूर्व विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि रईस खान से बेहतर एमएलसी पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं

परवेज अख्तर/सिवान: जैसे-जैसे एमएलसी चुनाव नजदीक आते जा रहा है,वैसे वैसे एमएलसी चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज होते जा रही है।संभावित प्रत्याशियों का सघन दौरा इलाके में लगातार जारी है।इसी कड़ी में रविवार को तरवारा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शाहिदा खातून के काजी टोला स्थित आवास पर जिले के कई पंचायत से चुने हुए जनप्रतिनिधि तथा उनके प्रतिनिधियों की एक मीटिंग हुई।इस मीटिंग के दौरान चुने हुए जनप्रतिनिधि तथा उनके प्रतिनिधियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।यह मीटिंग तरवारा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया शाहिदा खातून के पति सह रईस खान के करीबियों में से एक श्री रहमतुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एमएलसी चुनाव को लेकर मीटिंग की गई।मौके पर मौजूद बड़हरिया से जदयू के पूर्व विधायक श्री श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि सिवान एमएलसी पद के लिए  रईस खान से बेहतर कोई नहीं है।हमने जिस कार्य को अधूरा छोड़ा है वह कार्य सिवान के एमएलसी बनकर रईस खान पूरा करेंगे और सिवान के जनता का सपना साकार करेंगे।

मौके पर सिवान जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव ,समाजसेवी श्रीनिवास यादव ,जदयू राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, वरीय अधिवक्ता श्री इष्टदेव तिवारी,मुखिया मोहमद चुन्नू बाबू ,डॉ आशुतोष कुमार,सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर अशरफ अंसारी, श्री शंभू सिंह, वीरेंद्र सिंह,मंजीत सिंह,दिलीप सिंह,मंटू सिंह ,शंभू कुमार,फरीद,जफर साहब, सन्नी बाबू ,फजले आलम,मुखिया श्री सुरेंद्र प्रसाद,पूर्व मुखिया श्री सोनू सिंह, मुखिया श्री संजय कुशवाहा, मुखिया नजीर अहमद,श्री नारायण यादव,जकरिया खान,सुरेश प्रसाद कुशवाहा,शेख अनवर अली,परवेज उर्फ गोल्डेन बाबू,विनोद सिंह, बबलू सिंह,अजीत कुमार,सहित सैकड़ों नेता व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान पूरा काजी टोला गांव में त्रिस्तरीय पंचायत में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने सिवान के चर्चित समाजसेवी सह एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी रईस खान को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस दौरान चुने हुए जनप्रतिनिधियों में काफी खुशी देखी गई।इस मौके पर चर्चित समाजसेवी रईस खान ने कहा कि अगर आप सबका एक एक आशीर्वाद मुझे प्रदान हुआ तो मैं आप सबों के उम्मीद पर हमेशा खर्रा उतरने का काम करूंगा।श्री रईस खान ने कहा कि मैं हमेशा दलगत की भावनाओं से ऊपर उठकर आप सभी जनप्रतिनिधियों का सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।चर्चित समाजसेवी रईस खान ने कहा कि पूरे सिवान जिले के कोने कोने में सभी वर्गों के जनप्रतिनिधियों का मुझे अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा गरीबों की हक हकूक की बातें करते हुए आप सबों का सेवा करूंगा,सिर्फ मुझे आप सभी लोग सेवा करने का अवसर प्रदान करें।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024