बड़हरिया में पथराव बाद छाया रहा सन्नाटा

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया कुरैशी मोहल्ला और खानपुर गांव के बीच सरकारी जमीन को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद बुधवार को भी दोनों गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। दोनों गांवों के बाजारों के दुकान नहीं खुले। पुलिस के कड़े रुख अख्तियार करने के बाद दोनों गांवों के उपद्रवी पहले ही गांव छोड़कर फरार हैं, लेकिन पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को भी गिरफ्तार कर ली है। तब दोनों गांवों और बाजारों के बुद्धिजीवी भी अपने परिवार को दूसरे जगह लेकर चले गए हैं। जिससे गांव और बाजार वीरान की तरह लग रहे हैं। बड़हरिया पुरानी बाजार की दुकानें बुधवार को बंद रही और सड़कें सुनी पड़ी रही। ज्ञात हो कि बड़हरिया के खानपुर मोड़ के पास इदगाह के बगल में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विरोध स्वरूप दो पक्ष के बीच मंगलवार को झड़प हो गई थी। करीब एक घंटे तक ईट-पत्थरबाजी हुई। पत्थरबाजी में कई लोग घायल भी हुए। कुछ पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आई। सूचना पाकर अंचलाधिकारी वकील सिंह और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर दल बल सहित पहुंचे। विवाद को काबू में करने का प्रयास किया लेकिन विफल होने पर जिले के आलाधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई। एसपी, एएसपी,एसडीओ, डीसीएलआर के साथ बज्र वाहन और काफी संख्या में जिला पुलिस बल और कई थानों के थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंच कर मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर नियंत्रण किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali