सुबह में चहल पहल के बाद सड़कों पर देखने को मिल रहा सन्नाटा

0
janta

परवेज अख्तर/सिवान : क़ोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिले में लॉकडाउन किया गया है। प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से इसके अनुपालन करने की अपील की जा रही है। बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है। हालांकि धूप तेज होने के कारण इसका असर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के आठवें दिन को जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में 10 बजे से 4 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जरूरत के सामानों की दुकानें खुली रही और लोग खरीदारी करते देखे गए। मेडिकल स्टोर व बैंक भी
खुले रहे तथा लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन किया। चौक चौराहों पर पुलिस बेवजह घूमने वालों पर सख्त नजर आई। शहरी क्षेत्र स्थित सभी बैंक सोमवार को खुले नजर आए। लॉकडाउन के कारण किराना और मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहीं। बाजारों में सन्नाटा नजर आया। इक्का-दुक्का लोग ही जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए बाहर देखे गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपना रहे तरह तरह के हथकंडे

इस दौरान बे-रोकटोक लोग सड़क पर चलते नजर आए कुछ लोग आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए रोड पर निकले तो कुछ लोग मटरगश्ती करने के लिए भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चेकिंग के साथ सख्ती बरती जा रही है। फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है। लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक प्रचार प्रसार की जा रही है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के साथ हीं घर में रहने की अपील की जा रही है। फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में कोरोना से जंग जीतना मुश्किल साबित होगी।