सिसवन: हवन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के नवादा मठ परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को यज्ञाचार्य पंडित अरविंद मिश्रा द्वारा हवन व पूजा के साथ किया गया। हवन पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।महायज्ञ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

यज्ञ के दौरान प्रवचनकर्ता किरण भारती व पुरुषोत्तम दास महाराज ने भी श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। नौ दिनों तक चलने वाला रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण क्षेत्र भक्ति के सागर में डूबा रहा। इस मौके पर आयोजित भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण करने को काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भंडारा में समरसता झलक रही थी। इसके बाद प्रवचनकर्ताओं एवं आचार्यों को वस्त्र आदि देकर विदाई किया गया।