सिसवन: सांसद के गांव नंदामुड़ा से 100 लीटर शराब बरामद

0
  • गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर बरामद किया शराब
  • पुलिस ने बाइक व अपाची के साथ एक को किया गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के नंदामुड़ा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. नंदामुड़ा स्थानीय सांसद का गांव भी है. गुप्त सूचना पर छापामारी के दौरान पुलिस ने नंदामुड़ा गांव निवासी अच्चेलाल भगत को एक आपाची बाईक व 80 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसी गांव से हरिशंकर ठाकुर के बथान से 20 लिटर अंग्रेजी शराब तथा उनके घर में रखें फ्रिज से एक लीटर बीयर जब्त किया. जबकि पुलिस को चकमा देकर हरिशंकर ठाकुर भागने में सफल रहा. घटना को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नंदामुड़ा गांव में भारी पैमाने पर शराब का धंधा किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां से शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि हरिशंकर ठाकुर द्वारा जमीन के अंदर सुरंग बनाकर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा था. उसके ऊपर से सोने के लिए चौकी डाल रखी थी, ताकि किसी को सक न हो.पुलिस ने शक के आधार पर चौकी हटाया तथा जमीन की खुदाई की, जहां से अंग्रेजी शराब बरामद हुई. सूबे में शराब पर पाबंदी है. इसलिए शराब बेचने के आरोप में नए उत्पाद नीति के तहत अच्छेलाल भगत व हरिशंकर ठाकुर पर शराब बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हरिशंकर ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.