सिसवन: कुर्ता-पायजामा के बाद सिवान के सिसवन में हॉफ पैंट व टी-शर्ट वाले डकैतों का तांडव

0
  • रेलवे के रिटायर्ड फोरमैन के घर दस लाख का डाका
  • सिसवन थाना के हुसैना बंगरा गांव की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना के हुसैना बंगरा निवासी रेलवे के रिटायर्ड फोमैन फतेह सिंह के घर बीती रात डकैतों ने डाका डाल दिया. इस दौरान गृहस्वामी फतेह सिंह व उनकी पत्नी शैल देवी को बंधक बनाकर 50 हजार नगद समेत 10 लाख के आभूषण लूट कर फरार हो गये. अन्य एक कमरे में अमरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी निक्की देवी सो रहे थे. घर में डकैत होने की भनक लगते ही सचेत हो गये. डकैत द्वारा दरवाजा खोलने को कहा. लेकिन अमरेद्र सिंह ने दरवाजा नहीं खोला. घर के अंदर से स्थानीय लोगों को फोन कर घर में डकैत होने की सूचना दी. जब तक लोग गोलबंद होते तब तक डकैतों ने बक्सा, अलमीरा, अटैची तोड़ कर 50 हजार नगद समेत 10 लाख के आभूषण लेकर भाग गये. डकैतों ने तकरीबन एक घंटा तक घर में लूटपाट की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लूटपाट के दौरान वृद्धा शैल देवी के पास जाकर लूटपाट करने लगे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात फतेह सिंह का पूरा परिवार गहरी निंद में सो रहा था. तभी रात्री 12.40 बजे दर्जनभर डकैत छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये. घर के बाहर दलान में सो रहे गृहस्वामी को डकैतों ने धक्का देकर गिरा दिया. उसके बाद गन पॉइंट पर कब्जे में ले लिया. सभी डकैत लाठी, डंडे, रड और हथियार लिए हुए थे. उसके बाद डकैतों ने घर के अंदर से मुख्य दरवाजा खोल कर सभी घर के अंदर प्रवेश कर गये. फिर बारी-बारी पांच कमरों को खंगाला. उसके बाद घर के आंगन में ही बक्सा, अटैची आदि तोड़ कर कीमती आभूषण व नगद लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थानाध्यक्ष वैभव कुमार घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं अभी तक पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था.