सिसवन: कचरा प्रबंधन का डीडीसी ने किया उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के भीखपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में मंगलवार को डीडीसी दीपक सिंह एवं मुखिया बबीता सिंह ने संयुक्त रूप से कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। डीडीसी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत कचरा प्रबंधन कार्यक्रम सभी पंचायतों में चलाए जाएंगे। सिसवन में भीखपुर पंचायत से इसकी शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण अपने कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालें। ठोस एवं तरल कचरा एकत्रित करने के लिए प्रत्येक घर को नीला एवं हरा डस्टबिन दिए गए हैं। इस डस्टबिन में अलग-अलग प्रकार के कचरा एकत्रित करेंगे जिसे प्रतिदिन सुबह सिटी बजाते हुए सफाई कर्मी कचरे को ठेला में रखे कचरा प्रबंधन केंद्र में एकत्रित करेंगे। इससे हमारा गांव एवं पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा। उन्होंने इस बहू उपयोगी योजना में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इसके उपरांत लाभार्थियों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया तथा पैदल रिक्शा ठेला को कचरा संग्रह के लिए रवाना किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक कुमारी विभा ने लोगों से इस योजना को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि कचरा फैलने के कारण हम लोगों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि भीखपुर पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाएगा। इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने सभी कर्मियों को अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन उपेंद्र पांडेय ने किया। इस मौके पर मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, जिला पार्षद ब्रजेश कुमार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अवधेश चौहान, मुखिया शैलेश तिवारी, ई. ओमप्रकाश यादव, दिलीप साह, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, दीपक तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।