सिसवन: सांड के हमले से वृद्ध किसान की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के हुसैना गांव में बुधवार को सब्जी फसल की रखवाली कर रहे एक वृद्ध किसान को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान हुसैना निवासी लाल मोहर पंडित के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए हुसैना निवासी लाल मोहर पंडित अपनी खेत में अपनी सब्जी फसल की रखवाली कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस दौरान खेत की मेड़ पर आवारा सांड़ था। उन्होंने सांड़ को भगाने की कोशिश की, तभी सांड़ ने उन पर हमला कर दिया तथा खेत की मेड़ पर उन्हें पटक मारने लगा। लाल मोहर पंडित की चीख पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडा लिए उक्त स्थल पर पहुंचे तथा सांड़ को मारपीट कर भगाया, तब तक लालमोहर पंडित की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को घर लाए। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।