सिसवन: मारुति नंदन महायज्ञ को ले ध्वजारोहण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के : सिसवन प्रखंड के उवधि बखरी गांव स्थित निर्मित हनुमान मंदिर के पहला वार्षिकोत्सव पर आयोजित मारुति नंदन महायज्ञ को ले रविवार को पूजा अर्चना व ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण एवं जयकार से पूरा वातावरण गूंज उठा। महायज्ञ के आचार्य अरविंद त्रिपाठी उर्फ धन्न बाबा ने बताया कि मारुति नंदन महायज्ञ 22 मार्चै से 30 मार्च के बीच प्रस्तावित है। यजमान की भूमिका में राजू कुशवाहा तथा उनकी धर्मपत्नी सुमन देवी ने पूजा आराधना किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

मौके पर ग्रामीण ऋषिनाथ भगत, मनोज सिंह, मदन यादव, राजेश्वर यादव, गुरु शंकर राम रामबिलास मल्लाह, मेघनाथ कुशवाहा समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। बताया जाता है कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान की आकर्षक मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव को ले 22 मार्च से 30 मार्च तक मनाया जाएगा। इस दौरान मारुति नंदन महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा। इस मौके पर वृंदावन की सुप्रसिद्ध रास मंडली एवं कई विद्वानों द्वारा कथा, प्रवचन का कार्यक्रम होगा। महायज्ञ की तैयारी आरंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मारुति नंदन महायज्ञ के दौरान 22 मार्च जल यात्रा एवं पंचांग पूजन होगा। 23 मार्च को मंडप पूजन, 24 मार्च को आरुणि मंथन व स्वाहाकार व रामनवमी के मौके पर 30 मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।