सिसवन: अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन टीम के साथ दुर्व्यवहार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास स्थित एक भूमि से बुधवार को अवैध कब्जा हटाने गई अंचल प्रशासन के साथ अवैध अतिक्रमणकारियों ने दुर्व्यवहार किया। जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली कि ओपी क्षेत्र के चैनपुर-रसूलपुर मुख्य सड़क स्थित चैनपुर पेट्रोल पंप के समीप पोखरे की भिंडा पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। जानकारी होते ही सीओ सतीश कुमार, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, चैनपुर ओपी पुलिस व सिसवन पुलिस दलबल के साथ उक्त जगह पर पहुंची। बताया जाता है किया विवादित जगह पर पहुंचने के बाद प्रशासनिक टीम लोगों को हटने के लिए कह रही थी तभी महिलाएं एवं लड़कियां प्रशासन के साथ हाथापाई करने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में झड़प होने लगा और मामला उग्र रूप ले लिया। इसके बाद प्रशासन के वहां से पीछे हटना पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

घटनास्थल पर पहुंची आधा दर्जन थानों की पुलिस :

अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन के साथ हुई ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद स्थानीय प्रशासन ने जिला से भारी मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल को बुला लिया। घटना की सूचना मिलते ही दंगा नियंत्रण वाहन के साथ बुधवार की शाम काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही अतिक्रमणकारी महिला, पुरुष और शरारती तत्व भाग खड़े हुए । अतिक्रमणकारियों के भागने के बाद टीम ने पुन: अतिक्रमण हटाना शुरू किया और अतिक्रमण के सभी सामान को जब्त कर थाना ले गई। इस दौरान सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम सहित करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद थीं।