सिसवन: सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत मामले में प्राथमिकी नहीं

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग पर ईशोपुर मोड़ के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान सारण के मांझी थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज निवासी राजकुमार महतो के पुत्र करण कुमार महतो के रूप में हुई थी। इस मामले में सोमवार की शाम तक मृतक के स्वजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभीतक मृतक के स्वजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।ज्ञात हो कि ईशोपुर मोड़ के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मांझी थाने के मेंहदीगंज निवासी करण कुमार की मौत हो गई थी जबकि एक युवक घायल थाना क्षेत्र के भागर निवासी दशरथ भगत के पुत्र अमित भगत घायल हो गया था। मृत किशोर करण कुमार भागर गांव निवासी विजेंद्र भगत के घर चार पांच माह से रहा था। रविवार की शाम करण कुमार एवं अमित कुमार एक बाइक से चैनपुर बाजार जा रहे थे तभी ईशाेपुर गांव के पास अज्ञात वाहन से धक्का लगने से करण कुमार की मौत हाे गई तथा बाइक सवार अमित कुमार घायल हो गया।