सिसवन: आंगनबाड़ी कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय सिसवन में पोषण अभियान के तहत सीडीपीओ एवं सेविकाओं द्वारा सोमवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ तरिणी सिंह शामिल हुईं। मेले में विभिन्न तरह के पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी पोषक क्षेत्र के महिलाओं को दी गई। मौके पर उपस्थित सीडीपीओ मधुलता ने बताया कि जागरुकता के माध्यम से लोगों के बीच पोषण की जानकारी देकर कुपोषण को दूर किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में ऊपरी आहार, अन्नप्राशन, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाएं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व धात्री माताओं को पोषण की जानकारी देने का निर्देश प्राप्त है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

सीडीपीओ ने कहा कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर विशेषकर आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा सके, साथ ही पोषण मेला के माध्यम से पोषण के बारे में जानकारी एक दूसरे से साझा की जा सके। पोषण माह के दौरान आइसीडीएस व विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण के पांच सूत्र शिशु के पहले एक हजार दिन, एनीमिया मुक्त भारत, स्वच्छता व सफाई, पौष्टिक आहार व डायरिया निवारण को लेकर विस्तृत चर्चा भी पोषण मेला में की गई। सीडीपीओ ने बताया कि पोषण माह के तहत स्थानीय आइसीडीएस द्वारा स्वास्थ्य विभाग आदि के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को डीपीओ द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर समन्वयक वरुण कुमार, पर्यवेक्षिका रौशन आरा, सुमित्रा कुमारी, शहनाज शबनम, प्रमोद ठाकुर, आंगनबाड़ी सेविका सरस्वती देवी, आशा देवी, नेहा गिरि, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थीं।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here