सिसवन: बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के विरोध में चार घंटे तक सड़क जाम

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर गांव में विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने क़रीब चार घंटे से अधिक सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. काफी दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे पंचायत के वार्ड दो, चार व पांच के ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा. इस समस्या को लेकर लोग सड़क पर उतर आए और आवागमन को बाधित कर दिया. जिससे सड़क किनारे गाड़ियों की लंबी कतारे लग गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या दो, चार व पांच मे ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते काफी दिनों से बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है. तथा हमेशा फाल्ट की शिकायत रहती है. जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है. इस बारे में विभागीय अधिकारी शिकायत के बावजूद भी ध्यान नहीं देते हैं. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने ग्रामीणों को बड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया व सड़क से जाम को हटवाया.