सिसवन: युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान समेत छह नामजद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में दो फरवरी यानी गुरुवार को नमाज पढ़ने के लिए जा रहे युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में घायल के फर्द बयान पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घायल थानाक्षेत्र के ग्यासपुर निवासी इजहार खान ने अपने दिए फर्द बयान में कहा है कि वह प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

तभी तीन मुहानी पर स्थित टावर के समीप सरसों के खेत में पहले से घात लगाए पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान सहित छह अन्य लोग एवं तीन चार अज्ञात लोगों ने मुझे गोली मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।