सिसवन: वाहन जांच के दौरान परिवहन विभाग टीम पर हमला, होमगार्ड घायल

0

सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग पर कठिया बाबा के समीप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग पर कठिया बाबा के समीप रविवार की देर रात शरारती तत्वों व बालू माफियाओं ने परिवहन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान डीटीओ विवेकानंद के सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर बता प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल सुरक्षा गार्ड की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर निवासी रवींद्र यादव के पुत्र पिंटू कुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सिवान के तरफ से करीब तीन दर्जन बालू लदा ट्रक सिसवन की ओर जा रहा था। इसका पीछा परिवहन पदाधिकारी दल बल के साथ कर रहे थे। इस दौरान ट्रक चालक डीटीओ को पास नहीं दे रहे थे और आगे बढ़ते जा रहे थे। तभी परिवहन विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग पर कठिया बाबा के समीप बालू लदे ट्रकों को ओवरटेक कर पकड़ लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

तभी ट्रक चालक व कुछ शरारती तत्वों ने परिवहन विभाग की गाड़ी पर हमला कर दिया। इसमें डीटीओ के सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। साथ ही डीटीओ सहित वाहन चालक को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना जैसे ही सिसवन थाना को मिली पीएसआइ भरत प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक ट्रक चालक और शरारती तत्व गाड़ी छोड़ फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने 32 ट्रक को जब्त कर लिया। सोमवार की सुबह जब्त वाहनों को सिसवन स्थित हरेराम ब्रह्म्चारी उच्च विद्यालय के मैदान मे पीएसआइ सुभांकर सिंह एवं आधा दर्जन सिपाहियों की निगरानी में रखा गया हैं। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here