सिसवन: महिला का एटीएम बदलकर एक लाख से ज्यादा की निकासी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर बाजार में खरीदारी के लिए एटीएम से रुपये निकालने आई एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख से ज्यादा रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में रसूलपुर थाना क्षेत्र के डोहर निवासी रेनु देवी ने बताया कि नवरात्र के सामान की खरीदारी करने के लिए वह रुपये निकालने सोमवार को चैनपुर बाजार आई थी। बाजार में सहारा बैंक के सामने लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के लिए जैसी वहां पहुंची कुछ युवक अंदर आ गए और मदद के नाम पर मेरा एटीएम बदल लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

काफी कोशिश करने के बाद भी एटीएम से रुपये नहीं निकला तो मैं लौट गई। पीड़ित महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर दो बार नौ-नौ हजार रुपये निकासी हो जाने का मैसेज आ गया। जब वह एटीएम कार्ड पर गौर की तो एटीएम बदले जाने की जानकारी हुई। उसके पास एक जहांगीर नाम के एक व्यक्ति का एटीएम था। पीड़िता ने जब तक इसकी जानकारी स्वजनों को देती तब तक बदमाश उसके खाते से उनके खाते से और 75 हजार रुपये निकासी कर ली थी। स्वजनों ने कस्टमर केयर से संपर्क एटीएम कार्ड को ब्लाक कराया। महिला ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।