सिसवन: महिला का शव 16 घंटे बाद बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के नगईं गांव के समीप दहा नदी में मगंलवार की शाम कूदी महिला का शव बुधवार की सुबह क़रीब आठ बजे नदी से पुलिस ने बरामद कर लिया. गौरतलब हो कि ओपी थाना क्षेत्र के नगईं गांव निवासी संजय भारती की पत्नी आरती देवी ने मगंलवार को दहा नदी में छलांग लगा दी थी. नदी के उस पर काम कर रहे कुछ ग्रामीण ने यह देख महिला को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसी बीच एक ग्रामीण के हाथ में महिला का बाल आया, किंतु नदी के तेज बहाव के चलते उसका बाल हाथ से छूट गया और नदी में बह गई. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. ओपी पुलिस खोजबीन करने लगी. काफी देर तक खोजबीन करने पर सफलता न मिलने के चलते वह थाने वापस लौट आई. दूसरे दिन काफी खोजबीन के बाद महिला का शव पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया तथा शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.