सिसवन: ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर शुभहाता मोड़ के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान गुदरीहाता टोला निवासी जितेंद्र यादव के पुत्र नंदकुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान गुदरीहाता निवासी रंजीत कुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुदरी हाता टोला निवासी नंद कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव तथा रंजीत कुमार दोनों पैदल ही नेवारी टोला की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया जिससे नंदकुमार यादव उर्फ गुड्डू तथा रंजीत कुमार यादव घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने नंदकुमार यादव उर्फ गुड्डू का मृृत घोषित कर दिया तथा रंजीत कुमार यादव का इलाज किया गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा।

घटना की सूचना मिलते ही पीएसआइ कृष्णा शुक्ला दलबल के साथ पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई डा. शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नंदकुमार यादव एवं रंजीत कुमार यादव दोनों अपने घर से नेवारी की तरफ जा रहे थे तभी एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान ट्रैक्टर भी पलट गया, लेकिन जबतक लोग कुछ समझ पाते ट्रैक्टर चालक गाड़ी को सीधा कर लेकर फरार हो गया। दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने नंदकुमार यादव उर्फ गुड्डू को मृत घोषित कर दिया तथा रंजीत कुमार यादव का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। नंदकुमार यादव उर्फ गुड्डू की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी संगीता देवी एवं मां रामदुलारी देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024