सिवान: 40 कीमती मोबाइल फोन चोरी मामले में गिरफ्तार

0
  • पांच लाख रुपये का मोबाइल फोन चोरी कर लिया था
  • अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी

परवेज अख्तर/सिवान: नगर पुलिस को मोबाइल चोरी मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक शास्त्री नगर इलाके का एक दुकानदार है और चोरी का मोबाइल फोन खरीदने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आशा है कि युवक की गिरफ्तारी के बाद मोबाइल फोन चोरी मामले में चोरों की पहचान हो सकती है। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी स्थित मौलेश्वरी चौक के समीप चोरों ने बीती रात संजय कुमार अग्रहरि के घर से करीब पांच लाख रुपये का मोबाइल फोन चोरी कर लिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

शहर के जेपी चौक पर संजय का एक मोबाइल फोन की दुकान है। दुकान में चोरी के भय से मोबाइल फोन का स्टॉक बैग में भरकर प्रतिदिन की तरह रविवार को भी अपने घर पर लाया था। रात को मौका पाकर चोर घर में घुस गए और चोरी की इस घटना को अंजाम दे दिए। सुबह उठने के बाद मोबाइल भरा बैग गायब होने के बाद संजय को चोरी की इस घटना की जानकारी हुई थी। बाद में इस मामले में स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी।