सिवान: सभी वर्गों को मिला है प्रतिनिधित्व: जदयू

0

परवेज अख्तर/सिवान: नीतीश कुमार के नई सरकार के मंत्री मंडल में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी ने बधाई दिया. अब्दुल करीम रिजवी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में समाज के सभी वर्गों को स्थान दिया है. क्षेत्रीय संतुलन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. मुझे पूरा विश्वास है कि महागठबंधन की इस सरकार में सामाजिक न्याय की धारा और मजबूत होगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ समावेशी विकास की नीति पर चलते हुए विकास के कई नये आयाम स्थापित करने की असाधारण उपलब्धि हासिल की है.सभी बिहारवासियों को चाहे वो जिस किसी क्षेत्र, जाति, वर्ग, धर्म या लिंग के हों, उन्हें आगे बढ़ने के समान अवसर प्राप्त हुए हैं. हम सभी नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा एवं साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करेंगे. बधाई देने वालो में मो. नुरैन, अनवर शिवानी ,मंसुर आलम, जुल्फकार अली, शब्बर इमाम एवं अन्य लोगों ने दिया है.