सिवान: सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभिवादन कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श

0

प्रदेश उपाध्यक्ष ने 4 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सीवान की जिलास्तरीय बैठक किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रधानमंत्री के आठ साल बेमिसाल कार्यकाल समाप्त करने के उपरांत उनके उपलक्ष्य में “सेवा सुशासन और गरीब कल्याण” अभिवादन कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह बिटटू सिंह व जिलाध्यक्ष सरोज सिंह राणा ने 4 जून को जिला मुख्यालय में आयोित कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा पर चर्चा की. श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को किसान मोर्चा द्वारा आयोजित करना है. इसमें मुख्य रूप से 31 मई को प्रधानमंत्री द्वारा गरीब शोषित वंचित को सम्मान देने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री खाते में डालेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन जून को महापुरुषों के स्थल पर सफाई अभियान चलेगा. 4 जून को जिला स्तरीय संकल्प सभा शहीद स्मारक पर आयोजित किया जायेगा. फिर प्रधानमंत्री धन्यवाद सभा पदयात्रा निकाली जायेगी. प्रधानमंत्री आभार सभा संकल्प सभा के बाद किसानों के हाथों में किसान कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती तख्तियां के साथ पदयात्रा निकलेगी. जिसका नाम प्रधानमंत्री धन्यवाद पदयात्रा होगा. फिर 14 जून तक प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा 500 किसान लाभार्थियों को के साथ सभा आयोजित करनी है. यही नहीं जिला केंद्र पर 2000 किसान लाभार्थियों के साथ सभा करनी है. मंडल के पदाधिकारी 500 किसानों की चौपाल आयोजित करेंगे. यही नहीं जिले के सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 14 जून तक लगातार सभी कार्यक्रमों को करेंगे. मौके पर जिला प्रवक्ता कुंदन सिंह सहित अन्य मोर्चा के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे.