सिवान: 24 घंटे बाद भी अपराधियों को नहीं पकड़ पायी पुलिस

0
  • जख्मी मैनेजर के फर्दबयान के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर
  • महादेवा ओपी के नई बस्ती निवासी हैं मैनेजर अमितेश शुक्ला

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के शहर के सराय ओपी क्षेत्र के वैशाखी मिडिल स्कूल के समीप टाटा मोटर्स के मैनेजर अमितेश कुमार शुक्ला को गोली मारने की घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस विफल साबित हुई है। घायल अमितेश के फर्दबयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस गोलीकांड में कुल तीन आज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है। अमितेश ने पुलिस को बताया है कि तीनों अपराधी में एक बाइक चालक पतला दुबला व लंबा कद का था। लूटपाट की नीयत से ही अपराधियों ने उसपर गोली दागी है। पुलिस को यह भी बताया है कि अपराधी चाप ढ़ाला स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास से ही उसके पीछे लगे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराधी उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे। बाइक नहीं रोकने के कारण नाराज अपराधियों ने अंत में दो गोली दाग दी। उनमें से एक उसके पेट में लगी है। वहीं दूसरी तरफ उसने बताया कि जहां वह गिरा वहां पुलिस की गश्तीदल पहले से ही मौजूद थी। गौरतलब है कि चांप ढ़ाला के समीप कारगिल पेट्रौल पंप के पास टाटा मोटर्स में महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अमितेश कुमार शुक्ला मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी वह काम पर गए थे लेकिन धनतेरस पर्व होने के कारण उन्हें घर वापस लौटने में देर हो गयी। इस दौरान लौटते समय लूटपाट की नीयत से अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।