सिवान: दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ चार गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जो उसे पुलिस ने शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पहली घटना शहर के बीचो-बीच स्थित खुरमाबाद बस स्टैंड के समीप की हैं जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से शराब लेकर आ रहे दो शराब तस्करों को 18 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. तस्करों की पहचान मोतिहारी जिले के कोटवा कल्याणपुर निवासी रविंद्र शर्मा का पुत्र राहुल शर्मा और राजपुर कोटवा निवासी लालबाबू प्रसाद का पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

वहीं दूसरी घटना गोपलापुर नहर के समीप की है जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से दो सग्रब तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं. तभी पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को 118 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा टोला निवासी सूरज यादव का पुत्र अजय यादव और रामप्रवेश यादव का पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई, जिन्हें जेल भेज दिया गया.