सिवान: स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनें युवा: हिना शहाब

0

ऐसे ही रोजगार सृजन से समाज बढ़ेगा आगे

परवेज अख्तर/सिवान: बिंदुसार- बरहरिया रोड स्थित एचआरएस प्लाजा में शनिवार को एन-एक्स पॉवर का उद्घाटन हिना शहाब ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनें ताकि दूसरों को भी रोजगार दे सकें। उन्होंने एन-एक्स पॉवर के नौशाद अली और निदेशक एहसान अली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही रोजगार सृजन से समाज आगे बढ़ेगा। हिना शहाब में एन-एक्स पावर प्राइवेट लिमिटेड के उद्घाटन अवसर पर कहा कि युवा आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनें।इस प्रकार के उद्योग-धंधे शुरू कर अपने समाज के लोगों के लिए भी रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने कहा कि जब आप किसी प्रकार का रोजगार सृजन करते हैं तो क्षेत्र के युवाओं को भी इसका लाभ मिलता है। हिना शहाब ने कहा कि नौशाद अली और एहसान अली जैसे युवा समाज को राह दिखा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि सिर्फ सरकारी नौकरी के भरोसे ना रहें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवा खुद आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ायें। इस अवसर पर एन-एक्स पावर के निदेशक एहसान अली और नौशाद अली ने कहा कि आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से हम युवाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है। भविष्य में इस प्रकार के और उद्योग धंधों की शुरुआत जिले में की जाएगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं को नियोजित करने का भी प्रयास किया जाएगा। नौशाद अली ने कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास में माननीय सांसद डॉ. शहाबुद्दीन साहब जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। उनके सांसद रहते ना सिर्फ जिले का, बल्कि राज्य के विकास में भी एक नया आयाम स्थापित हुआ था।हमलोगों के दिलों में वे हमेशा रहेंगे। हम लोग आज यह संकल्प लेते हैं कि शहाबुद्दीन साहब के सपनों को सभी युवा मिलकर पूरा करेंगे। इसके लिए जल्द ही युवाओं को रोजगार देने का अभियान शुरू किया जाएगा। एहसान अली ने कहा कि शहाबुद्दीन साहब का यह सपना था कि बेरोजगारी खत्म हो, हर हाथ को रोजगार मिले। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हम सब युवा कार्य करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के कई अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे।