सिवान: हिना शहाब को राज्यसभा टिकट नहीं मिलने पर राजद कार्यकर्ताओ में आक्रोश

0
  • हिना शहाब ने कहा- कार्यकर्ता से विचार कर लेंगे निर्णय
  • देर संध्या समर्थको ने किया पुतला दहन

परवेज अख्तर/सिवान: राजद नेत्री और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यसभा भेजे जाने की मांग काफी दिनों से चल रहा था. लेकिन राजद के द्वारा हेना शहाब को राज्यसभा का प्रत्याशी नहीं बनाया गया. जिसके बाद सीवान राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश साफ तौर पर देखा जा रहा हैं. इसी को लेकर शहर के एक होटल में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई जिसमें जिले भर के राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस बैठक में सभी लोगों ने हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जताई.राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा था. इसके बाद सभी राजद कार्यकर्ता शहर के नई किला स्थित हिना शहाब के आवास पर पहुंचे और समर्थन में जोरदार नारेबाजी की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन अमर रहे के नारे भी लगते दिखे. वहीं राजद नेत्री हिना शहाब ने कहा कि अभी पार्टी छोड़ने का फैसला नहीं हुआ है.ये सभी कार्यकर्ता नहीं हमारे परिवार के हिस्सा है.पूरे बिहार में जहां जहां हमारे परिवार के सदस्य समर्थक है सभी लोगों से राय करेंगे फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बातें करेंगे, उसके बाद कार्यकर्ताओं का जो भी फैसला होगा उस पर निर्णय लिया जाएगा. वही कार्यकर्ताओं द्वारा प्राय जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं के द्वारा बुलाई गई बैठक में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जयसवाल नदारद रहे. देर संध्या समर्थको ने जेपी चौक पर लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया.