सिवान: पी-थ्री बी व पी-थ्री सी के पास होगीं कंट्रोल यूनिट की जिम्मेवारी, सबका सहयोग होगा जरुरी

परवेज अख्तर/सिवान: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 के लिए चलाये जा रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के तहत शहर के आदर्श वीएम मवि में मतदान पदाधिकारी 3बी व 3 सी को प्रशिक्षण दिया गया. नोडल मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश प्रसाद की देखरेख में चल रहे प्रशिक्षण में सहायक नोडल सह वरीय मास्टर ट्रेनर जयगोविंद तिवारी ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव में मतदाताओं को इस बार एक साथ ईवीएम व मतपत्र दोनों का प्रयोग करना है. वोटर इस बार छह पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए एक साथ ईवीएम का बटन भी दबायेगे व मतपत्र पर पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर ठप्पा भी लगाएंगे. इसलिए इसबार प्रशिक्षण मनोयोगपूर्वक लेना है.मास्टर ट्रेनरों ने इस दौरान मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम सीलिंग से लेकर वोटिंग कंपार्टमेंट सहित उनकी जिम्मेवारियों व मूलभूत कर्तव्यों से अवगत कराया. प्रशिक्षण के दौरान महिला मतदान पदाधिकारियों की अच्छी भागीदारी व सक्रियता देखी गयी. महिला मतदान पदाधिकारी उत्सुक भी थीं व कार्यों में दक्षता हासिल करने की ललक भी थी.

मास्टर ट्रेनर उपेंद्र दुबे ने कहा कि चूंकि मतदान से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल किया जायेगा व चुनाव टीम वर्क है. ऐसे में प्रथम,द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी 3ए, 3बी व 3सी सहित सभी मतदान पदाधिकारियों का सहयोग अपेक्षित हो जाता है,सबकी पूर्ण भागीदारी अत्यावश्यक है. ताकि असली मतदान ससमय शुरु किया जा सके. उन्होंने बताया कि तृतीय मतदान पदाधिकारी-3बी के पास वार्ड सदस्य व मुखिया की कंट्रोल यूनिट व पी-3सी के पास पंचायत समिति सदस्य ल जिला परिषद सदस्य की कंट्रोल यूनिट रखी जायेगी. साथ ही,तृतीय मतदान पदाधिकारी-3सी मतदाता पर्ची को भी एकत्र कर रखेंगे. इस प्रकार यह चुनाव पूर्ण सहयोग से ही निष्पक्ष व सुचारू रुप से संपन्न कराया जा सकेगा. मौके पर मास्टर ट्रेनर ज्ञानप्रकाश पाठक, हरेराम गिरि, अमित वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, उज्जवल कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024